Tehri Garhwalस्वास्थ्य

टिहरी : लापरवाही पर होगी कार्रवाई, पीएचसी पिलखी में सीएमओ का औचक निरीक्षण

टिहरी : लापरवाही पर होगी कार्रवाई, पीएचसी पिलखी में सीएमओ का औचक निरीक्षण

टिहरी। शनिवार को मुख्य चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (PHC) पिलखी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड, औषधि भंडार, लैब, प्रसव कक्ष एवं अस्पताल में उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं का बारीकी से अवलोकन किया।

सीएमओ ने निर्देश दिए कि क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। खासकर उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को PHC पिलखी एवं CHC बेलेश्वर लाकर आवश्यक उपचार के साथ सुरक्षित संस्थागत प्रसव सुनिश्चित कराया जाए।

निरीक्षण उपरांत सीएमओ ने चिकित्सकों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने स्पष्ट किया कि 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान की पूरी तैयारी की जाए। अस्पताल परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए और लाभार्थियों को सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों से संबंधित परामर्श दिया जाए।

सीएमओ ने चेतावनी दी कि यदि किसी भी चिकित्सक या कर्मचारी द्वारा लापरवाही सामने आती है, तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में प्रभारी चिकित्साधिकारी, डॉ. आशीष, फार्मेसी अधिकारी मुकेश भंडारी सहित अन्य चिकित्सक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button