तेज एक्शन: जिलाधिकारी के निरीक्षण के 48 घंटे बाद बना अस्थायी पुल
तेज एक्शन: जिलाधिकारी के निरीक्षण के 48 घंटे बाद बना अस्थायी पुल

“तेज कार्रवाई का परिणाम: जिलाधिकारी के निरीक्षण के बाद 48 घंटे में अस्थाई पुल तैयार
“जनता को राहत: दो दिन में बनकर तैयार हुआ अस्थायी पुल”
“जिलाधिकारी के निर्देशों का त्वरित असर, 48 घंटे में पुल निर्माण”
निरीक्षण के बाद विभागों की संयुक्त मेहनत से अस्थायी पुल हुआ तैयार
आपदा के बीच राहत: 48 घंटे में बनकर तैयार हुआ पुल
उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा बीते मंगलवार को तहसील घनसाली क्षेत्रांगत विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
इस निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों ने पुल और रास्ते की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया, जिसके उपरांत गेंवली पुल की समस्या का त्वरित समाधान किया गया। जिलाधिकारी के आदेशों के क्रम में संबंधित विभागों की सक्रियता से मात्र 48 घंटे में अस्थायी पुल तैयार कर आवागमन सुचारू कर दिया गया।