टिहरी : नगरपालिका की बड़ी पहल, कूड़ा फैलाने वालों पर तीसरी आंख की पैनी नजर, CCTV में कैद हुए लोग, देखें वीडियो
टिहरी : नगरपालिका की बड़ी पहल, कूड़ा फैलाने वालों पर तीसरी आंख की पैनी नजर, CCTV में कैद हुए लोग, देखें वीडियो

नई टिहरी शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए टिहरी नगरपालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने शुक्रवार सुबह खुद गली–मोहल्लों का रुख किया। कूड़ा वाहन के आगे-आगे चलते हुए उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को सोर्स सेग्रीगेशन (कूड़ा अलग-अलग करने) की जानकारी दी और स्वच्छता के लिए जागरूक किया।
इस दौरान उनके साथ ग्रीन हिमालय–क्लीन हिमालय संगठन और नेहरू युवा केंद्र की टीम भी मौजूद रही। टीम ने नागरिकों को प्लास्टिक बैग और पॉलिथीन के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया। यह विशेष अभियान लगातार 15 दिनों तक चलेगा।
अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने अपील की—
👉 घर से निकलने वाला गीला, सुखा और सैनिटरी/संक्रमित कूड़ा अलग-अलग करें।
👉 कूड़ा वाहन या डोर-टू-डोर कलेक्शन कर्मियों को ही सौंपें।
👉 शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में नगर पालिका का सहयोग करें।
🚫 सख्त चेतावनी:
यदि कोई भी व्यक्ति खुले में कूड़ा फेंकते हुए या गीला-सुखा कूड़ा एक साथ डालते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी।
शहर में उन स्थानों पर जहां पहले लोग खुले में कचरा डालते थे, CCTV कैमरे लगाए गए हैं। कुछ फुटेज में कई लोग कूड़ा फेंकते पकड़े भी गए हैं, जिन्हें चिन्हित कर आगे कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
👉 नगरपालिका प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि अब लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और सभी को स्वच्छ टिहरी, सुंदर टिहरी अभियान का हिस्सा बनना होगा।