टिहरी : किसानों पर दोहरी मार, बारिश ने किया बेघर, अब ओलावृष्टि ने फसल चौपट,राकेश राणा ने उठाई मुआवजे की मांग
टिहरी : किसानों पर दोहरी मार, बारिश ने किया बेघर, अब ओलावृष्टि ने फसल चौपट,राकेश राणा ने उठाई मुआवजे की मांग

टिहरी । एक तरफ चार माह से लगातार बारिश ने पोखरी गांव समेत कई क्षेत्रों के लोगों को बेघर कर दिया, वहीं दूसरी ओर 8 सितंबर 2025 की शाम 6 बजे हुई तेज ओलावृष्टि ने किसानों की खड़ी फसल को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया। हालात इतने गंभीर हैं कि किसान केवल बेबसी में आंसू बहाने को मजबूर हैं।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि बारिश ने पहले ही खेत, खलिहान, रास्ते, पुल और नहरों को भारी नुकसान पहुंचाया था। अब ओलावृष्टि ने बचे-खुचे सहारे को भी खत्म कर दिया है। जंगली जानवरों से फसल बचाने की जद्दोजहद कर रहे किसानों को प्रकृति की इस मार ने पूरी तरह निराश कर दिया है।
विगत 8 सितंबर को प्रतापनगर प्रखंड की पट्टी उपली रमोली के दीनगांव, घड़ियाल गांव, मुखेम, पोखरी सदर गांव, रेका, मेहर गांव, मस्ताड़ी, किमखेत और बेजाभागी में ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद हो गईं। ग्रामीणों के चेहरों पर हताशा और निराशा साफ झलक रही है।
इस मौके पर राकेश राणा के साथ ग्राम प्रधान श्रीमती मैंणा देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश पोखरियाल, सामाजिक कार्यकर्ता बलबीर सिंह, जयवीर सिंह, विजय सिंह, अजय सिंह और अटल सिंह ने जिला प्रशासन से मांग की कि प्रभावित क्षेत्रों में राजस्व विभाग की टीम भेजकर मौके का निरीक्षण कराया जाए और किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।