टिहरी से बड़ी खबर : नगणी के समीप सड़क पर पलटी बस
टिहरी से बड़ी खबर : नगणी के समीप सड़क पर पलटी बस

टिहरी: राष्ट्रीय राजमार्ग-खाड़ी पर चम्बा के पास नगणी के समीप 1 बस सड़क पर पलट गई। हादसे में प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 2 लोगों की मौत हुई है। मौके पर एम्बुलेंस मौजूद है और घायलों को उपचार दिया जा रहा है। अतिरिक्त एम्बुलेंस भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई हैं। जानकारी के अनुसार बस घनसाली के घुत्तू से देहरादून जा रही विश्वनाथ सेवा की है बस आम सेरा के पास सड़क पर पलटी बस में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।अन्य घायल घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
टोटल सवारी 18-20
घायल- 12 से 13
मृतक- 2
सभी घायलो को प्राथमिक उपचार देने के बाद खाड़ी/नरेंद्रनगर हॉस्पिटल ले जाया गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
मृतक का नाम
.1 ड्राइवर…..वीरेंद्र सिंह नेगी चंबा जों लुंगी शुलियां धार …उम्र…35 वर्ष..
2 सुखदेव मथानी पुत्र नागेन्द्र मथानी ग्राम बजिंगा ग
घोपड़धार घनसाली उम्र 22 वर्ष
घायलों के नाम पते
1 -रीना देवी पत्नी दिनेस निवासी जाजल टि0ग0
2-प्रियाशी पुत्री दिनेश सजवाण. निवासी जाजल टि0ग0।7 रीना देवी पत्नी दिनेश sajwan निवासी जाजल उम्र 40
3 अमन रावत पुत्र शिव सिंह रावत निवासी बीजागां घनशाली उम्र 21
4 आशा देवी पत्नी राजेंद्र निवासी बीड़ कोट टिहरी
5 बचनी देवी पत्नी इंद्र सिंह चुपड़ीयाल. चंबा टिहरी 60
6 संसार सिंह पंवार पुत्र प्रेम सिंह q निवासी संकरी घूतू घनसाली उम्र 51
7 लक्ष्मी देवी पत्नि संसार सिंह निवासी उपरोक्त 50 वर्ष
8 समीर सिंह पुत्र सुन्दर सिंह निवासी मगरो कोटि घनसाली 45
9 कुशल सिंह पुत्र जॉन सिंह निवासी सेल कोटि बाल बागी प्रताप नगर
10 कुसुम पुत्री ख़ुशहाल निवासी उपरोक्त
11 बिजेंद्र प्रसाद पुत्र गोपाल दत निवासी पसली अंजलिसेन थाना हिंडोला खाल उम्र 52
12 रघुवीर सिंह पुत्र मेहरबान सिंह भाववाला देहरादून 64 वर्ष
13 रीमिता राणा पत्नी प्रीतम सिंह चंबा फॉरेस्ट कॉलोनी 30 वर्ष
14 धन बहादुर पुत्र आई बहादुर निवासी टीमली शेर नागनी 53 वर्ष
15 राजी देवी. रेफर हायर सेंटर
16 रीना देवी निवासी जाजल रेफर
17 सुनील नौटियाल निवासी निवासी ग्राम चौराहा थाना जखोली जनपद रुद्रप्रयाग परिचालक
18 सुमित विष्ठ पुत्र जोहरी विष्ट निवासी नेपाली मूल
19 विनोद सिंह पुत्र अष्तरा सिंह ग्राम पडाकली घनसाली
20 गुल्सन पुत्र हनीफ निवासी आईपुर हरिद्वार
उपरोक्त घायलों में से दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया शेष घायल सभी का उपचार चिकित्सालय रामपूर खाड़ी में चल रहा है ।