टिहरी से बड़ी खबर : स्वस्थ नारी-सशक्त अभियान,टिहरी में 551 कैंप, बच्चों से बुजुर्ग तक होगा हेल्थ चेकअप
टिहरी से बड़ी खबर : स्वस्थ नारी-सशक्त अभियान,टिहरी में 551 कैंप, बच्चों से बुजुर्ग तक होगा हेल्थ चेकअप

178 आयुष्मान आरोग्य मंदिर व 54 पीएचसी में नियमित कैंप, 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विशेषज्ञ सेवाएँ उपलब्ध होंगी
नई टिहरी। स्वस्थ नारी, सशक्त अभियान के अंतर्गत जनपद टिहरी में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक व्यापक स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी वरूणा अग्रवाल ने निर्देश दिए कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में विकलांग प्रमाणपत्र बनाए जाएँ और पेंशन से जोड़ा जाए। वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी को कहा गया कि सभी विद्यालयों से बच्चों को निकटतम आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य जांच हेतु भेजा जाए।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. श्याम विजय ने बताया कि जिलेभर में 551 स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे। इनमें एनीमिया जांच, टीबी स्क्रीनिंग, गैर-संचारी रोगों की जांच, गर्भवती महिलाओं की जांच-टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी निर्माण, रक्तदाताओं का पंजीकरण, दिव्यांग प्रमाणपत्र और परिवार नियोजन सामग्री वितरण शामिल होगा।
साथ ही स्कूल बच्चों की स्क्रीनिंग और जन-जागरूकता कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।
बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत वर्ष 2026-27 व 2027-28 के लिए चिकित्सा इकाइयों के सुदृढ़ीकरण, प्रसव कक्ष और निर्माण कार्यों से जुड़े प्रस्ताव भी प्रस्तुत किए गए, जिन्हें राज्य स्तर पर भेजा जाएगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. दीपा रूवाली, डा. जितेन्द्र भण्डारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों ने ऑनलाइन माध्यम से सहभागिता की।