शैक्षणिक, शोध, कौशल और सांस्कृतिक गतिविधियों की रूपरेखा तय – श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में कुलपति की अध्यक्षता में बैठक”
शैक्षणिक, शोध, कौशल और सांस्कृतिक गतिविधियों की रूपरेखा तय – श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में कुलपति की अध्यक्षता में बैठक"

नई टिहरी, 6 सितम्बर 2025।
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में आज कुलपति प्रो. एन.के. जोशी की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के सभी संकायाध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए शैक्षणिक, शोध, सांस्कृतिक, कौशल विकास और सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करना रहा।
बैठक में संकायाध्यक्ष विज्ञान, वाणिज्य एवं कला ने अपने-अपने विभागों की योजनाएँ विस्तारपूर्वक प्रस्तुत कीं। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी प्रमुख योजनाएँ तय की गईं—
शैक्षणिक गतिविधियाँ: राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठियाँ, कार्यशालाएँ और सम्मेलन।
शोध एवं नवाचार: शोध परियोजनाएँ, उद्योग-विश्वविद्यालय सहयोग और विद्यार्थियों के लिए नवाचार कार्यक्रम।
कौशल विकास: करियर उन्मुख प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम, उद्यमिता प्रशिक्षण और आईटी स्किल्स पर आधारित कार्यशालाएँ।
सांस्कृतिक व खेल: वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव, खेल प्रतियोगिताएँ और राष्ट्रीय स्तर पर छात्रों की भागीदारी।
सामाजिक सरोकार: पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य शिविर, साक्षरता अभियान और ग्रामीण विकास कार्यक्रम।
कुलपति प्रो. जोशी ने प्रस्तुत योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि “विश्वविद्यालय तभी प्रगति करेगा जब शिक्षा, शोध और नवाचार को समान रूप से आगे बढ़ाया जाए।”
इस अवसर पर विश्वविद्यालय कुलसचिव श्री दिनेश चन्द्रा, परिसर निदेशक प्रो. एम.एस. रावत, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. हेमलता मिश्रा, संकायाध्यक्ष कला प्रो. पी.के. सिंह, संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो. एस.पी. सती, संकायाध्यक्ष वाणिज्य प्रो. वी.पी. श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ प्राध्यापक उपस्थित रहे।