टिहरी : शिवालिक कंपनी में 60 कर्मियों की ग्रेच्युटी पर हेरा-फेरी का आरोप, कांग्रेस नेताओं ने डीएम से की शिकायत
टिहरी : शिवालिक कंपनी में 60 कर्मियों की ग्रेच्युटी पर हेरा-फेरी का आरोप, कांग्रेस नेताओं ने डीएम से की शिकायत

नई टिहरी, 3 सितंबर।
शिवालिक कंपनी के कर्मचारियों ने कांग्रेस नेता कुलदीप सिंह पंवार के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी से मुलाकात कर कंपनी पर गंभीर आरोप लगाए। पंवार ने बताया कि कंपनी 60 से अधिक कर्मचारियों की ग्रेच्युटी, पीएफ और ईपीएफ की राशि देने में हेरा-फेरी कर रही है। इतना ही नहीं, लगभग 800 मजदूरों में से 200 को बिना किसी वैधानिक अधिकार दिए नौकरी से बाहर किया जा रहा है।
पंवार ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही कर्मचारियों की मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे स्वयं कंपनी गेट पर धरना देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अन्याय बर्दाश्त नहीं करेगी और श्रमिकों की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ी जाएगी।
यूनियन अध्यक्ष मनोज पंवार ने आरोप लगाया कि कंपनी पूर्व में भी कई कर्मचारियों को बिना ग्रेच्युटी और वेतन के बाहर कर चुकी है। उन्होंने कहा कि अंतिम कर्मी तक न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा।
इस दौरान उन्होंने एएसपी को भी अवगत कराया कि बीपुरम पुलिस का रवैया कंपनी के पक्ष में दिख रहा है, जिससे श्रमिकों और युवाओं में आक्रोश है। एएसपी ने भरोसा दिलाया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा और पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करेगी।
लगातार पांचवें दिन हड़ताल पर बैठे श्रमिकों के समर्थन में कांग्रेस नेता और यूनियन पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल रहे।
धरना देने वालों में शहर अध्यक्ष कुलदीप सिंह पंवार, यूनियन अध्यक्ष मनोज पंवार, महासचिव गब्बर सिंह रावत, वीरेंद्र दत्त, क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र रावत, विधायक प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र रमोला, धन सिंह, पुष्कर सिंह, नरेंद्र, उदय सिंह, अरविंद, सूरज, अनूप सिंह, देवेंद्र, चतर सिंह, राहुल, यशपाल, परवीन, संदीप, रोशन, दुर्गेश, अजीत, रवि, महेश समेत कई लोग मौजूद रहे।