टिहरी : मुंबई में हीरो बनने निकले तीन नाबालिग, पुलिस ने किया काउंसलिंग के बाद परिजनों को सुपुर्द
टिहरी : मुंबई में हीरो बनने निकले तीन नाबालिग, पुलिस ने किया काउंसलिंग के बाद परिजनों को सुपुर्द

चंबा (टिहरी)। मंगलवार रात (27 अगस्त 2025) चंबा पुलिस की गश्त टीम ने सतर्कता दिखाते हुए तीन नाबालिग बच्चों को मुंबई भागने से रोक लिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन नाबालिग चंबा बाजार में वाहन का इंतजार कर रहे हैं। गश्त पार्टी मौके पर पहुँची और जांच की तो तीनों बच्चे एक दुकान के पीछे छिपे मिले।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि तीनों अपने घर से भागकर “हीरो बनने” की चाह में मुंबई जाने के लिए निकले थे। इसके बाद पुलिस ने बच्चों को थाने लाकर परिजनों को सूचना दी और उन्हें बुलाया।
थाने में बच्चों की काउंसलिंग कराई गई ताकि वे भविष्य में ऐसे कदम न उठाएं। बाद में तीनों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
टिहरी पुलिस ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे समय-समय पर अपने बच्चों से संवाद करें, उन्हें सही दिशा में मोटिवेट करें और उनके सपनों व भावनाओं को समझें। पुलिस ने कहा – “बच्चे आपके भविष्य की पूंजी हैं, उन्हें सही मार्गदर्शन देना हम सबकी जिम्मेदारी है।”
गश्त टीम में शामिल पुलिसकर्मी
अ.उ.नि. तेजपाल सिंह
हे.कानि. अनिल
हे.कानि. मनीष
कानि. रोहित