टिहरी : सड़कों के गड्डे अब होंगे टिकाऊ, नई टिहरी में नई तकनीक से मरम्मत शुरू
टिहरी : सड़कों के गड्डे अब होंगे टिकाऊ, नई टिहरी में नई तकनीक से मरम्मत शुरू

नई टिहरी। बरसात रुकते ही नई टिहरी की आंतरिक सड़कों पर गड्डों की मरम्मत का काम तेज़ी से शुरू हो गया है। नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने खुद इस कार्य की शुरुआत कराई है।
अध्यक्ष रावत ने बताया कि टिहरी में वर्षों से गड्डों को भरने का काम तो होता रहा है, लेकिन वह टिकाऊ साबित नहीं हो पाता था। जब उन्होंने पद संभाला तो सड़कों की खराब स्थिति देख अलग कार्यप्रणाली अपनाने का फैसला लिया। उन्होंने विशेषज्ञों से सुझाव लेकर पैच बैक मटेरियल का प्रयोग शुरू किया, जो लंबे समय तक टिकाऊ रहने की संभावना दिखाता है।
रावत ने कहा, की शुरुआत में हमने ट्रायल के तौर पर 25 पैच बैक मंगवाकर गड्डों की मरम्मत की और खुद एक महीने तक उनकी मॉनिटरिंग की यह मटेरियल पुराने तरीकों से ज्यादा मजबूत साबित हुआ।
दो महीने पहले पालिका ने 500 पैच बैक मंगवाए थे, लेकिन लगातार बारिश के चलते काम नहीं हो सका। अब दो दिन से धूप निकलते ही काम को गति दी गई है। अध्यक्ष का दावा है कि इस नई तकनीक से गड्डे लंबे समय तक दुरुस्त रहेंगे और खर्च भी पहले की तुलना में कम आएगा।
नगरपालिका का यह प्रयास सड़कों की दुरुस्ती में एक बेहतर उदाहरण पेश करेगा और आम जनता को राहत मिलेगी।