Tehri Garhwal
टिहरी : रंगबाजी पड़ी भारी, शराब पीकर हुटर बजाकर चला रहा था वाहन, पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो
टिहरी : रंगबाजी पड़ी भारी, शराब पीकर हुटर बजाकर चला रहा था वाहन, पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

चंबा (टिहरी)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देशन में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने शराब के नशे में हुटर बजाकर रंगबाजी कर रहे एक स्कॉर्पियो चालक को दबोच लिया।
पुलिस के अनुसार 26 अगस्त 2025 को थाना चंबा पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान वाहन संख्या UP79AE 6184 स्कॉर्पियो को रोका गया। चालक की पहचान निरमानशु पुत्र टीकाराम, उम्र 38 वर्ष, निवासी जज्ल बालगढ़, सोनीपत (हरियाणा) के रूप में हुई।
See also टिहरी से बड़ी खबर : मेडिकल स्टोरों पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, कई दुकानें जांच के घेरे में
वाहन में काली फिल्म चढ़ी थी और सायरन/हुटर लगा हुआ था, साथ ही चालक शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था। पुलिस ने मौके पर ही हुटर और काली फिल्म हटवाई तथा वाहन को सीज करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम:
अ.उ.नि. राकेश राणा
हे.कानि. सुनील राणा
कानि. विजयपाल शर्मा