Tehri Garhwalसामाजिक

टिहरी में स्वच्छता अभियान ने पकड़ी रफ्तार, प्रशासन और युवा संगठन मिलकर बना रहे शहर को सुंदर

टिहरी में स्वच्छता अभियान ने पकड़ी रफ्तार, प्रशासन और युवा संगठन मिलकर बना रहे शहर को सुंदर

नई टिहरी। नगर पालिका टिहरी अध्यक्ष मोहन सिंह रावत की पहल पर शुरू हुआ साप्ताहिक स्वच्छता अभियान अब एक जनआंदोलन का रूप लेता जा रहा है। हर बुधवार सुबह 7 बजे होने वाले इस अभियान में नगर पालिका टीम के साथ-साथ जिलाधिकारी टिहरी सहित जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी भी श्रमदान कर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में योगदान दे रहे हैं।

आज गणेश चौक रोड से लेकर पीडब्ल्यूडी नाला क्षेत्र तक अभियान चलाया गया, जिसमें अधिकारियों और स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अभियान में ग्रीन हिमालय–क्लीन हिमालय युवा समूह की सक्रिय भागीदारी विशेष रूप से नजर आई। यह संगठन न सिर्फ शहर में सफाई कर रहा है, बल्कि लोगों को जागरूक करने और पेड़ लगाने जैसी पहल से स्वच्छता और हरियाली दोनों को बढ़ावा दे रहा है।

नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने कहा की स्वच्छ टिहरी सुंदर टिहरी की दिशा में हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। इस अभियान से न केवल नगर पालिका बल्कि आमजन और अधिकारी-कर्मचारी भी जुड़ रहे हैं। जिलाधिकारी की उपस्थिति सभी के लिए प्रेरणा है। हमारा उद्देश्य है कि हम सभी मिलकर टिहरी को एक स्वच्छ और आकर्षक शहर के रूप में स्थापित करें।”

ग्रीन हिमालय–क्लीन हिमालय के फाउंडर दिव्यांशु रावत ने बताया कि इस अभियान ने नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि हम हर शनिवार और रविवार को भी सफाई करते हैं और फिर उसी जगह पर पौधारोपण करते हैं। इसके साथ ही हमने उत्तरकाशी के धराली आपदा पीड़ितों की मदद के लिए ‘धराली आपदा राहत कोष’ अभियान चलाकर 70,135 रुपये जुटाए, जिसे जिलाधिकारी टिहरी के माध्यम से उत्तरकाशी पहुंचाया गया। यह धनराशि आपदा पीड़ित बच्चों की शिक्षा पर खर्च होगी।”

नगर पालिका अध्यक्ष की इस पहल को शहरवासियों से भरपूर समर्थन मिल रहा है और धीरे-धीरे यह अभियान टिहरी की पहचान बनता जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button