टिहरी : झील से सटे सांदणा गांव में भूधसाव, पांच परिवार बेघर, मलबे में दबा कीमती सामान
टिहरी : झील से सटे सांदणा गांव में भूधसाव, पांच परिवार बेघर, मलबे में दबा कीमती सामान

बरसात से सांदणा गांव के ग्रामीणो के पुस्तेनी मकान क्षतिग्रस्त
विकासखंड जाखणीधार धारमण्डल पट्टी के ग्राम पंचायत सांदणा में वर्तमान में हो रही भरी बरसात से 5 लोगो के मकान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
ग्राम सभा की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान संगीता देवी ने बताया कि सांदणा गांव झील से सटा हुआ है, झील के कारण भू धसाव हो रहा है, साथ ही गांव में भारी बरसात से जो मकान क्षतिग्रस्त हुए है उनमें आनंद सिंह, महावीर सिंह, कुशाल सिंह, ध्यान सिंह चौहान और महावीर सिंह आदि लोगो के है। इन लोगो के मकान टूटने से घर का कीमती सामान मलबे में दब गया है।
साथ ही कई मकानों के आंगन की दीवारों पर दरारें आ चूकीं है जिसके कारण ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है, और भू धसाव से गांव के मुख्य रास्ते बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। जिसका क्षेत्र के राजस्व पटवारी लगातार निरीक्षण कर रहें हैं।
इसके अतिरिक्त पेयजल लाईन भी जगह जगह मलबा आने से पाईप लाईन भी मलबे की चपेट में आ गई है।
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान संगीता देवी ने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है।