प्रतापनगर : भारी बारिश और फिसलन बनी काल, मोटरसाइकिल खाई में गिरने से दो युवकों की मौत
प्रतापनगर : भारी बारिश और फिसलन बनी काल, मोटरसाइकिल खाई में गिरने से दो युवकों की मौत

दो युवकों की वाहन दुर्घटना में मौत से पट्टी उपली रमोली में शोक की लह
बीती रात प्रतापनगर ब्लॉक के पट्टी उपली रंगोली की कोडार दीन गांव मुखेम मोटर मार्ग पर ओनालगाँव के समीप दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई जिससे क्षेत्र में शोक की लहर है ।
मुखमाल गाँव निवासी बाल कृष्ण 19 पुत्र गुड्डू सिंह राणा ओर पोखरी निवासी विपिन 17 पुत्र अजय पोखरियाल दिन में आधार कार्ड बनाने उत्तरकाशी गए थे भारी बरसात के कारण घर आने में लेट हो गई ओनल गांव के समीप भारी बरसात और सड़क पर पत्थर होने की वजह से मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिससे मौके पर ही दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने दोनों युवकों के इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहां की इस घटना से पूरे क्षेत्र में सोक की लहर है।