
जोशीमठ। नगर पालिका परिषद जोशीमठ ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी एवं तिरंगा रैली का आयोजन किया। रैली में पालिका सभासदों, कर्मचारीयों और स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समापन पर नगर पालिका अध्यक्ष देवेश्वरी शाह और अधिशासी अधिकारी एच.एस. रौतेला ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और नगर क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में जोशीमठ को नंबर 1 बनाने के लिए सभी नगरवासी मिलकर प्रयास करें।