कचरा फेंका तो भरना पड़ेगा जुर्माना: टिहरी में पालिका अध्यक्ष की सख्त चेतावनी
हर बुधवार नगर में होगा अनिवार्य स्वच्छता अभियान, सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

नई टिहरी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगरपालिका परिषद टिहरी द्वारा पेट्रोल पंप बौराड़ी के समीप मुख्य मार्ग पर स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी टिहरी, नगरपालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी, ग्रीन हिमालय–क्लीन हिमालय संगठन के युवा, वीरांगना सेना स्वायत्तता समूह की महिलाएं और पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।
अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने बताया कि उनके कार्यभार संभालने के बाद से नगर में हर सप्ताह जनसहभागिता के माध्यम से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने इसे सराहते हुए सभी विभागों को निर्देशित किया कि अब प्रत्येक बुधवार को नगर में स्वच्छता अभियान अनिवार्य रूप से संचालित किया जाएगा, जिसके लिए स्थल चयन का दायित्व नगरपालिका परिषद को सौंपा गया है।
सफाई कार्यक्रम के बाद ग्रीन हिमालय–क्लीन हिमालय संगठन, वीरांगना सेना और स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर जे. डी. सेमवाल को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर पालिका के सभासद खेमराज रावत, नवीन सेमवाल, प्रवेश चौहान, श्रीमती उर्मिला राणा, श्रीमती सीमा नेगी, विजय कठैत और डॉ. प्रीति पोखरियाल भी उपस्थित रहे।
सभा को संबोधित करते हुए मोहन सिंह रावत ने सभी नगरवासियों से अपील की कि वे गंदगी मुक्त नगर बनाने के अभियान में सक्रिय सहयोग दें और स्वच्छ, सुंदर, स्वस्थ एवं प्रदूषण मुक्त टिहरी के निर्माण में योगदान करें। उन्होंने कहा कि यह हमारे वीर सैनिकों और शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
अभियान के दौरान जिलाधिकारी ने सड़कों, नालियों और नालों में कचरा फेंके जाने पर नाराजगी जताई। अध्यक्ष नगरपालिका ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति अपने घर का कचरा सार्वजनिक स्थानों पर डालता हुआ पाया गया या शिकायत मिली, तो उसके खिलाफ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों के तहत अर्थदंड, चालान और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि सभी लोग अपना कचरा केवल पालिका की डोर-टू-डोर सेवा के वाहनों में ही डालें।