टिहरी से बड़ी खबर : सिर्फ निर्देश नहीं, टिहरी में अध्यक्ष रावत ने खुद थामी सफाई की कमान, देखें वीडियो
टिहरी से बड़ी खबर : सिर्फ निर्देश नहीं, टिहरी में अध्यक्ष रावत ने खुद थामी सफाई की कमान, देखें वीडियो

पालिका प्रशासन एवं जिला प्रशासन टिहरी के निर्देशों के तहत नगरपालिका परिषद टिहरी ने स्वच्छता की दिशा में एक और सराहनीय कदम उठाया। रविवार को अध्यक्ष मोहन सिंह रावत के नेतृत्व में ग्रीन हिमालय–क्लीन हिमालय युवा संगठन, वीरांगना महिला स्वयं सहायता समूह, पालिका द्वारा गठित नाला गैंग और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से वार्ड नंबर 5, 6, 9, 10 और 11 में विशेष सफाई अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान मलबे से भरी नालियों की सफाई, पार्कों और सड़कों पर फैले अतिसंवर्धित प्लास्टिक कचरे को हटाया गया। इस पहल में वीरांगना महिला स्वयं सहायता समूह से अंजू भट्ट, मीना देवी, विजयलक्ष्मी, आरती बिष्ट, गीता चौहान, लक्ष्मी भट्ट, ग्रीन हिमालय–क्लीन हिमालय ग्रुप से साहिल कुमार, निशांत चौहान, दिव्यांशु रावत, कार्तिक नेगी, दीपक नेगी, रोहित बेलवाल और पालिका से सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह, सुनील भंडारी व सुरेंद्र बिष्ट सहित कई लोग शामिल रहे।
सबसे खास बात यह रही कि अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने स्वयं सफाई मोर्चा संभालकर न केवल टीम का हौसला बढ़ाया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि स्वच्छता सिर्फ एक सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सभी की सामूहिक भागीदारी से ही संभव है।
स्थानीय लोगों ने भी अध्यक्ष के इस समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि जब नेतृत्व खुद मैदान में उतरता है, तो बदलाव की राह आसान हो जाती है। टिहरी में स्वच्छता की यह पहल निश्चित ही ‘ग्रीन हिमालय – क्लीन हिमालय’ के लक्ष्य को मजबूत करेगी।