टिहरी : चम्बा पुलिस की 24 घंटे में नशा तस्करी पर दूसरी बड़ी कार्रवाई, 10 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
तीन लाख कीमत की स्मैक बरामद, युवाओं को सप्लाई करने वाले आरोपी से पूछताछ जारी, SSP टिहरी के निर्देश पर जिलेभर में सख्त कार्रवाई

जनपद टिहरी गढ़वाल में नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत चम्बा पुलिस ने लगातार दूसरी बड़ी सफलता दर्ज की है। पुलिस ने 10 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद नशे की कीमत लगभग तीन लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान दया राम पुत्र मोहन लाल, निवासी गैस प्लांट, 2 डीबी पुरम, नई टिहरी के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि अभियुक्त स्थानीय युवाओं को स्मैक सप्लाई करता था। पुलिस ने ऐसे युवाओं की पहचान शुरू कर दी है और उन्हें जल्द थाना चम्बा बुलाकर काउंसलिंग करवाई जाएगी, जिससे उन्हें नशे की लत से बाहर निकाला जा सके।
पुलिस टीम को मिली सफलता
यह कार्रवाई SI रवि कुमार के नेतृत्व में की गई। टीम में HC सुनील राणा, HC भरत कुमार, HC रामचंद्र सिंह, कांस्टेबल पुष्पेंद्र, रोहित, और चालक विजयपाल सिंह शामिल रहे। पुलिस ने चम्बा थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान के दौरान इस तस्कर को पकड़ा।
एसएसपी का निर्देश: हर तस्कर हो पुलिस रडार पर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्रों में अवैध नशा तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसी क्रम में लगातार जिलेभर में छापेमारी और चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं।
जनता से अपील
पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि नशे के खिलाफ इस लड़ाई में सहयोग करें। यदि किसी को नशा तस्करी या सेवन की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। साथ मिलकर ही इस सामाजिक बुराई का अंत किया जा सकता है।