Tehri Garhwal
टिहरी : नशे के विरुद्ध अभियान: स्वास्थ्य कर्मियों ने ली जागरूकता की शपथ
टिहरी : नशे के विरुद्ध अभियान: स्वास्थ्य कर्मियों ने ली जागरूकता की शपथ

नई टिहरी:
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में नशीले पदार्थों के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्याम विजय ने समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को नशीले पदार्थों एवं दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ सजग और जागरूक रहने की शपथ दिलाई।
Advertisement...
विकासखंड स्तरीय सभी चिकित्सा इकाइयों में भी यह शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
डॉ. श्याम विजय ने अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की कि वे स्वयं एवं अपने आस-पास के लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया कि वे आम जनमानस को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने में सहयोग करें।