खेलों के माध्यम से नशा मुक्ति का दिया संदेश, बच्चों को दिलाई गई शपथ
खेलों के माध्यम से नशा मुक्ति का दिया संदेश, बच्चों को दिलाई गई शपथ

चंबा, 26 जून अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ निषेध दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा कार्मल स्कूल चंबा में बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अंडर-12 (बालक वर्ग), अंडर-19 (बालक वर्ग) तथा ओपन बालिका वर्ग में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री किशन सिंह चौहान ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया और उन्हें खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और उपस्थित छात्रों को नशे के खिलाफ समाज को जागरूक करने की शपथ भी दिलाई।
प्रतियोगिता के विजेता इस प्रकार रहे:
🔹 अंडर-12 (बालक वर्ग)
प्रथम: तनिष्क
द्वितीय: आष्तिक
तृतीय: अविरल
अंडर-19 (बालक वर्ग)
प्रथम: राजीव
द्वितीय: अभिजीत
तृतीय: शिवांकर नेगी
ओपन बालिका वर्ग
प्रथम: मानशी कोठारी
द्वितीय: श्रिया रमोला
तृतीय: दिव्या रमोला
इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक आकाश, बैडमिंटन कोच सहित अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाना तथा खेलों के माध्यम से सकारात्मक जीवन शैली को बढ़ावा देना रहा।