बड़ी खबर : बड़ा हादसा टला, ब्रेक फेल होते ही सड़क पर पलटी बस, दो घायल
बड़ी खबर : बड़ा हादसा टला, ब्रेक फेल होते ही सड़क पर पलटी बस, दो घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग-07 (NH-07) पर आज एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया, जब श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही एक सवारी बस ब्रेक फेल होने के कारण बचेलीखाल के समीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस में कुल 30 यात्री सवार थे, जिनमें से दो व्यक्ति घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार सामान्य थी, लेकिन अचानक ब्रेक फेल होने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क पर पलट गया। गनीमत रही कि बस गहरी खाई में गिरने से बच गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
घायल यात्रियों को तत्काल निजी वाहनों की सहायता से एसपीएन अस्पताल ऋषिकेश पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। अन्य सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें प्राथमिक जांच के बाद रवाना कर दिया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही चौकी बचेलीखाल से पुलिस टीम और राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे यातायात जल्द सामान्य होने की उम्मीद है।
प्रशासन द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।