Tehri Garhwal

टिहरी : पुलिस ने बिजली तार व लोहे के एंगल चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

टिहरी : पुलिस ने बिजली तार व लोहे के एंगल चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

टिहरी। दिनांक 27/05/2025 को जाखणीधार स्थित 33/11 केवी सब स्टेशन से बिजली के एल्यूमिनियम तार व लोहे के एंगल चोरी की घटना के खुलासे में टिहरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली नई टिहरी में वादी सुनील जोशी की तहरीर पर दर्ज मुकदमे की विवेचना के दौरान गठित पुलिस टीम ने घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को चोरी के माल समेत गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त:

Advertisement...

1. अंकित पुत्र भजन सिंह, निवासी गैर पट्टी मुगर शांति, थाना पुरोला, जनपद उत्तरकाशी (उम्र 22 वर्ष)

2. धीरजनाथ पुत्र सोमनाथ, निवासी डुमेढ़, विकासनगर, जनपद देहरादून (उम्र 25 वर्ष)

3. सर्वेस पुत्र घपलियालाल, निवासी कफनोल, थाना पुरोला, जनपद उत्तरकाशी (उम्र 29 वर्ष

बरामद माल:

दो पिकअप वाहनों से करीब 3.5 क्विंटल बिजली के एल्यूमिनियम तार, LT केबिल, डोग वायर व अन्य उपकरण

तार काटने के औजार – एक नीला कटर व एक आरी

घटना का खुलासा: सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध वाहन UK16TA-0660 की पहचान हुई, जिसके आधार पर सुरागरसी करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों को कोटेश्वर रोड ज़ीरो पॉइंट से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने जाखणीधार पावर हाउस व रजाखेत सोलर प्लांट से तार चोरी की बात स्वीकार की है। गिरोह के अन्य तीन साथी अब भी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।

अभियुक्त अंकित व सर्वेश ने चोरी में प्रयुक्त वाहनों के स्वामी होने की पुष्टि की, जबकि धीरजनाथ ने कटा पत्थर, विकासनगर में अपनी कबाड़ी की दुकान होना बताया, जहाँ चोरी का माल बेचा जाता था।

गिरफ्तारी व बरामदगी में शामिल पुलिस टीम:

प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार जाटव

वरिष्ठ उपनिरीक्षक धनराज सिंह बिष्ट

उपनिरीक्षक दिनेश बल्लभ, प्रवीण कुमार, कमल कुमार

ASI सुंदरलाल (SOG), हेड कांस्टेबल अजीत कुमार, सुनील कुमार कांस्टेबल मुकेश सैनी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button