Uncategorized

सीसीटीवी से निगरानी, पारदर्शिता पर फोकस — कुलपति जोशी का कड़ा रुख दिखा असर

सीसीटीवी से निगरानी, पारदर्शिता पर फोकस — कुलपति जोशी का कड़ा रुख दिखा असर

सत्र 2025 की विश्वविद्यालय परीक्षाएं 13 मई से शुरू हो गई हैं। इन परीक्षाओं में स्नातक सम सेमेस्टर, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष वार्षिक पद्धति, तथा स्नातकोत्तर द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के कुल 88 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं।

परीक्षा की पारदर्शिता और व्यवस्था की निगरानी के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन.के. जोशी ने देहरादून स्थित कई परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तुलाज इंस्टीट्यूट, निम्बस एकेडमी, डीएमआईटी और नव चेतना कॉलेज सहित विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं।

Advertisement...

आज आयोजित परीक्षाओं में बीएससी (रसायन विज्ञान, गणित, वनस्पति विज्ञान), बीए (गणित, कला, राजनीति विज्ञान) और बीकॉम के प्रश्नपत्र शामिल थे।

कुलपति प्रो. जोशी ने परीक्षा कक्षों का भ्रमण कर छात्रों से बातचीत भी की और निरीक्षण के दौरान उपस्थित कर्मचारियों एवं पर्यवेक्षकों को सख्त निर्देश दिए कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षा, अनुशासन और छात्रों को सुविधाजनक वातावरण देने पर जोर दिया।

इस वर्ष पहली बार निजी स्ववित्त पोषित संस्थानों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की निगरानी सीधे विश्वविद्यालय मुख्यालय से की जा रही है। इससे परीक्षा केन्द्रों के साथ-साथ स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर भी सतत नजर रखी जा रही है।

कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय नकलविहीन और निष्पक्ष परीक्षाएं आयोजित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button