स्वरोजगार की राह पर टिहरी की महिलाएं, गुलाब से लिख रही नई कहानी, पढ़िए खबर
स्वरोजगार की राह पर टिहरी की महिलाएं, गुलाब से लिख रही नई कहानी, पढ़िए खबर

टिहरी । मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के मार्गदर्शन में टिहरी जनपद की महिलाएं अब स्वरोजगार की राह पर आत्मनिर्भरता की मिसाल कायम कर रही हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला सशक्त आजीविका योजना के तहत चंबा ब्लॉक के ग्राम सभा जगधार रानीचौरी की महिलाओं ने देसी गुलाब से शुद्ध व प्राकृतिक शरबत बनाकर अपना खुद का व्यवसाय खड़ा किया है।
इन महिलाओं ने 2022 में प्रशिक्षण प्राप्त कर बुरांश और गुलाब से शरबत बनाने की विधि सीखी। ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति की सचिव कुंभीभाला भट्ट के अनुसार, ये शरबत बिना चीनी, रंग और प्रिजर्वेटिव के बनाए जाते हैं और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है। महिलाएं इसे ₹120 प्रति लीटर के भाव से बेचकर प्रतिदिन लगभग ₹500 तक की आय अर्जित कर रही हैं।
वर्ष 2025 में समिति द्वारा उन्हें आवश्यक बर्तन और मशीनें भी प्रदान की गईं, जिससे उनके कार्य में गति आई। बाज़ार में भी इन शरबतों की मांग अधिक है क्योंकि यह पूरी तरह प्राकृतिक होते हैं।
ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने जानकारी दी कि अब तक 130 महिलाओं को समिति से जोड़ा जा चुका है और ‘नई उमंग कृषक उत्पादक संगठन’ के माध्यम से 125 महिलाओं को जैविक उत्पाद, पारंपरिक खाद्य सामग्री और महिला-निर्मित वस्तुओं की बिक्री के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।