टिहरी में समान नागरिक संहिता पर एकदिवसीय कार्यशाला, जिलाधिकारी ने दिए अहम निर्देश
टिहरी में समान नागरिक संहिता पर एकदिवसीय कार्यशाला, जिलाधिकारी ने दिए अहम निर्देश

नई टिहरी, 7 मई, समान नागरिक संहिता (UCC) के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बुधवार को करियर काउंसलिंग सभागार, नई टिहरी में सब-रजिस्ट्रारों का एक दिवसीय क्षमता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित ने दीप प्रज्वलन कर किया।
प्रशिक्षण में UCC उत्तराखण्ड 2024 के अंतर्गत पंचायत पोर्टल, विभागीय पोर्टलों में हुए बदलावों और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने और पोर्टल संबंधी सभी तकनीकी पक्षों को भलीभांति समझने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा, “यूसीसी के क्रियान्वयन में जो भी दिक्कतें आ रही हैं, उनका समाधान इसी प्रशिक्षण के माध्यम से सुनिश्चित करें। सभी अधिकारी मानसून से पूर्व आपदा प्रबंधन की तैयारियों को भी प्राथमिकता दें।”
उन्होंने यह भी कहा कि फील्ड स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारी अपने ग्राम भ्रमण की ट्रैवल प्लानिंग जनता से साझा करें ताकि लोग अनावश्यक परेशानी से बच सकें। साथ ही, नेटवर्कविहीन गांवों की सूची तैयार कर, वहां आपातकालीन आश्रय स्थलों की पहचान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी ए.के. पाण्डेय ने UCC से संबंधित जनसमस्याओं की जानकारी ली, जबकि डीपीआरओ एम.एम. खान ने नो-कॉस्ट योजनाओं को प्राथमिकता देने की बात कही। ग्राम पंचायत संगठन अध्यक्ष त्रिलोक पोखरियाल ने जिलाधिकारी को सिविल सेवा दिवस पर दिल्ली में सहभागिता के लिए अभिनंदन पत्र भी भेंट किया।
कार्यक्रम में PD DRDA पी.एस. चौहान, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी सीमा रानी, ITDA देहरादून से डेटा एनालिस्ट अंकित अग्रवाल सहित कई सब-रजिस्ट्रार और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी उपस्थित रहे।