टिहरी : रेल मंत्री तक पहुंचा विधायक उपाध्याय का विजन, जल्द शुरू होगा मलेथा-मरोड़ा रेल सर्वे
टिहरी : रेल मंत्री तक पहुंचा विधायक उपाध्याय का विजन, जल्द शुरू होगा मलेथा-मरोड़ा रेल सर्वे

टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने आज अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में मलेथा से मरोड़ा-तिवाड़गांव तक एक नई रेल लिंक विकसित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस प्रस्तावित लिंक से यात्री गंगोत्री से सीधे केदारनाथ और बद्रीनाथ तक रेल यात्रा कर सकेंगे, बिना ऋषिकेश या डोईवाला लौटे।
विधायक उपाध्याय ने बताया कि 27 मार्च को उन्होंने इस प्रस्ताव को लेकर दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र सौंपा था, जिस पर तत्परता दिखाते हुए 29 मार्च को रेल मंत्री ने रेलवे बोर्ड और रेल विकास निगम को रूट सर्वेक्षण के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि मलेथा (वीर माधो भंडारी की जन्मस्थली) से मरोड़ा (पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा का गांव) तक लगभग 40 किमी लंबी इस रेल लाइन पर 1,000 से 2,000 करोड़ रुपये का व्यय संभावित है। यह परियोजना तीर्थयात्रियों को सहूलियत के साथ-साथ उत्तराखंड के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेगी।
विधायक ने सभी स्थानीय सांसदों और विधायकों से आग्रह किया कि वे भी इस महत्वपूर्ण परियोजना को आगे बढ़ाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही रेलवे अधिकारियों से मिलकर इसे अमल में लाने के प्रयास तेज करेंगे।