नई टिहरी : यातायात, पार्किंग और रोपवे पर जोर: व्यापार मंडल की बैठक में अहम चर्चा
नई टिहरी : यातायात, पार्किंग और रोपवे पर जोर: व्यापार मंडल की बैठक में अहम चर्चा

नई टिहरी, उद्योग व्यापार मंडल इकाई नई टिहरी की पहली बैठक अध्यक्ष भगवान सिंह रावत की अध्यक्षता में आज सुमन पार्क में संपन्न हुई। बैठक में शहर के विकास, यातायात प्रबंधन, व्यापारिक समस्याओं और बुनियादी सुविधाओं को लेकर गहन चर्चा हुई। बैठक में महामंत्री मनोज चमोली, कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान, अब्दुल अतीक, मायाराम थपलियाल, विजय कठैत सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे।
बैठक में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रस्ताव रखा गया कि यात्रा सीजन में सभी वाहनों को चंबा-नई टिहरी-बीपुरम होते हुए भेजा जाए या वन-वे व्यवस्था लागू की जाए। इसके अलावा, केंद्रीय विद्यालय नई टिहरी के मैदान को सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए सुरक्षित रखने की मांग की गई।
शहर में पार्किंग की समस्या को देखते हुए नई पार्किंग निर्माण की आवश्यकता जताई गई, वहीं मुख्य बाजारों को आपस में जोड़ने के लिए एक पुल या सेल्फी पॉइंट बनाने का सुझाव भी दिया गया। व्यापार मंडल ने चंबा-नई टिहरी-बीपुरम-खंडखाला-कोटी कॉलोनी में प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया।
बैठक में नई टिहरी से बोराड़ी और बोराड़ी से कोटी कॉलोनी तक रोपवे निर्माण की मांग को प्रमुखता से उठाया गया। व्यापारियों ने शहर के सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई और कूड़ा प्रबंधन शुल्क ₹100 से घटाकर ₹50 प्रति माह करने की मांग भी रखी।
व्यापारियों ने नई टिहरी में पेट्रोल पंप और शराब की दुकानें खोलने, शहर के धार्मिक स्थलों एवं पार्कों के सौंदर्यीकरण, और नई टिहरी-बीपुरम से कोटी-नई टिहरी तक बस संचालन की आवश्यकता पर जोर दिया।
व्यापार मंडल अध्यक्ष भगवान सिंह रावत ने कहा की नई टिहरी के विकास और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए हम लगातार प्रयासरत रहेंगे। जल्द ही इन प्रस्तावों को प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा।
बैठक में मौजूद सभी व्यापारियों ने एकजुट होकर नगर के विकास में सहयोग देने का संकल्प लिया। व्यापार मंडल जल्द ही प्रशासन के समक्ष अपनी मांगों को रखकर समाधान की दिशा में कदम बढ़ाएगा।