Tehri Garhwalसामाजिक

टिहरी में पुलिस का एक्शन, होटल मालिकों पर गिरा कानून का हथौड़ा, ये काम न कराने पर चालान, जानिए क्या है मामला

टिहरी में पुलिस का एक्शन, होटल मालिकों पर गिरा कानून का हथौड़ा, ये काम न कराने पर चालान, जानिए क्या है मामला

टिहरी पुलिस ने सत्यापन न कराने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने तपोवन क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाकर 25 होटल मालिकों पर धारा 83 पुलिस अधिनियम के तहत ₹2,50,000 (ढाई लाख रुपये) का चालान किया। यह चालान माननीय न्यायालय में प्रेषित किया जाएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देशानुसार, आगामी चार धाम यात्रा और वीवीआईपी कार्यक्रमों के मद्देनजर जिलेभर में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज बालकनाथ रोड, एसबीआई गली, होटल पीपल ट्री रोड, लक्ष्मण झूला रोड और अपर तपोवन में पुलिस ने बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों का सत्यापन किया।

Advertisement...

चार टीमों ने संभाला मोर्चा

पुलिस ने सत्यापन अभियान को प्रभावी बनाने के लिए थाना स्तर पर चार टीमों का गठन किया था—

1. टीम A – एसएसआई योगेश पांडेय के नेतृत्व में

2. टीम B – चौकी प्रभारी कैलाश गेट एसआई किशन चंद देवरानी के नेतृत्व में

3. टीम C – चौकी प्रभारी तपोवन एसआई प्रदीप रावत के नेतृत्व में

4. टीम D – एसआई सचिन पुंडीर के नेतृत्व में

इन टीमों ने संयुक्त रूप से 180-200 बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों का सत्यापन किया। इसके अलावा, बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए होटल संचालकों द्वारा डीजे बजाने के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई।

पहले भी दी गई थी चेतावनी

पुलिस के अनुसार, पूर्व में कई बार मकान मालिकों और होटल संचालकों को किरायेदारों व कर्मचारियों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके बावजूद सत्यापन न करने पर यह कार्रवाई की गई।

सत्यापन न कराने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा

आने वाले दिनों में ढालवाला, तपोवन और कैलाश गेट में भी सत्यापन न कराने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति किराए पर रखने या काम पर रखने से पहले उसका पुलिस सत्यापन अवश्य कराएं ताकि किसी भी अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके।

इस अभियान में चौकी प्रभारी शिवपुरी उप-निरीक्षक मनोज ममगाई, महिला उप-निरीक्षक पिंकी तोमर और मुनि की रेती पुलिस टीम के अन्य सदस्य भी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button