टिहरी : पुलिस की बड़ी कामयाबी, चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,
टिहरी : पुलिस की बड़ी कामयाबी, चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,

टिहरी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी की दो बुलेट मोटरसाइकिलों के साथ दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) टिहरी के निर्देश पर एसओजी और थाना देवप्रयाग पुलिस की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
मामले का खुलासा
दिनांक 1 फरवरी 2025 को थाना देवप्रयाग में एक बुलेट मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी (अभियोग संख्या 03/2025)। इस मामले के खुलासे के लिए एसएसपी के आदेश पर एसओजी और थाना देवप्रयाग पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई।
दिनांक 1 मार्च 2025 को तीनधारा, देवप्रयाग के पास पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान ऋषिकेश की ओर से बिना नंबर प्लेट की एक बुलेट पर दो लोग आते दिखे। पुलिस को देखते ही वे घबरा गए, जिससे शक और गहरा हो गया।
पुलिस ने जब वाहन के दस्तावेज मांगे तो चालक कोई भी वैध कागजात नहीं दिखा सका। सख्ती से पूछताछ करने पर पता चला कि यह बुलेट जनवरी माह में कर्णप्रयाग स्थित रॉयल एनफील्ड शोरूम के यार्ड से चोरी की गई थी। आगे की पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपियों ने एक अन्य बुलेट मोटरसाइकिल देवप्रयाग से भी चुराई थी, जिसे पहले छुटमलपुर के गंदेवड़ा गांव में छिपाया गया और बाद में पुलिस की सक्रियता के चलते ऋषिकेश में छुपा दिया गया था। पुलिस ने दोनों चोरी की बुलेट बरामद कर ली हैं।
गिरफ्तार आरोपी
1. शोएब अहमद पुत्र शमदुशनी, निवासी ग्राम अलाउद्दीनपुर, थाना बड़ापुर, जिला बिजनौर।
2. अभिषेक जाटव पुत्र चंद्रपाल, निवासी ग्राम नरोत्तमगढ़ गिरी, थाना बिहारीगढ़, जिला सहारनपुर।
बरामदगी
चोरी की गई दो बुलेट मोटरसाइकिलें।
पुलिस टीम को मिला इनाम
इस शानदार सफलता पर एसएसपी टिहरी ने पुलिस टीम को ₹10,000 नगद इनाम देने की घोषणा की।
इस ऑपरेशन में शामिल पुलिस अधिकारी
SI ओमाकान्त भूषण (SOG)
SI राजेंद्र सिंह रावत (SOG)
ASI सुंदर, HC विकास सैनी, CT नजाकत, CT रवींद्र
ASI योगेंद्र शर्मा (थाना देवप्रयाग)
ASI महेंद्र राणा, HC विपेंद्र, CT रजनीश, CT नीरज