नगर पालिका परिषद टिहरी ने स्वच्छता अभियान को दी नई दिशा, अब हर शनिवार होगा सफाई अभियान
नगर पालिका परिषद टिहरी ने स्वच्छता अभियान को दी नई दिशा, अब हर शनिवार होगा सफाई अभियान

टिहरी । नगर पालिका परिषद टिहरी ने नगर क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब प्रत्येक शनिवार को नगर में स्वच्छता एवं सफाई अभियान चलाया जाएगा। पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत के नेतृत्व में इस अभियान की शुरुआत गांधी पार्क से की गई, जहां पालिका कर्मचारियों ने सार्वजनिक रूप से सफाई कार्य, झाड़ियां कटान और वृक्षों की लापिंग का कार्य किया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने कहा की पहले यह अभियान रविवार को आयोजित किया जाता था, लेकिन राजकीय अवकाश होने के कारण कर्मचारियों की उपस्थिति प्रभावित होती थी। इसलिए अब इसे शनिवार को निर्धारित किया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। हमारा लक्ष्य है कि नगर के प्रत्येक कोने में स्वच्छता बनी रहे और कूड़ा डालने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए नागरिकों को जागरूक किया जाए।
नगरवासियों से सहयोग की अपील
पालिका प्रशासन ने नगरवासियों से अपील की है कि वे स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें। विशेष रूप से उन स्थानों की पहचान की जा रही है, जहां लोग अक्सर कूड़ा डालते हैं। इन स्थानों को स्वच्छ करने के बाद सार्वजनिक सहयोग से वहां सफाई बनाए रखने के प्रयास किए जाएंगे।
अधिकारियों व कर्मचारियों ने दिखाया उत्साह
इस कार्यक्रम में पालिका की अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, प्रधान सहायक बिहारीलाल शाह, अवर अभियंता रविंद्र सिंह, सिटी मिशन मैनेजर अरविंद जोशी, डिस्ट्रिक्ट मिशन मैनेजर अमन जोशी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
नगर पालिका परिषद टिहरी की इस पहल से नगर में स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और यह मास्टर प्लान टिहरी को स्वच्छ, सुंदर एवं प्रदूषण मुक्त बनाने में एक अहम भूमिका निभाएगा।