टिहरी : यहां स्कूल से गायब हुए बच्चे, केदारनाथ जाने की थी योजना, पुलिस ने किया सकुशल बरामद, जानिए क्या है मामला
टिहरी : यहां स्कूल से गायब हुए बच्चे, केदारनाथ जाने की थी योजना, पुलिस ने किया सकुशल बरामद, जानिए क्या है मामला
टिहरी पुलिस ने एक बड़ी राहत देते हुए 12 घंटे के भीतर दो नाबालिग बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया। ये बच्चे 4 फरवरी को राजकीय इंटर कॉलेज गए थे, लेकिन इंटरवल के बाद से गायब हो गए थे और घर नहीं लौटे थे। इस घटना के बाद देवप्रयाग पुलिस ने तत्काल एक खोजी अभियान शुरू किया और नाबालिगों को सकुशल बरामद कर लिया।
घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को दिशा-निर्देश जारी किए और तीन टीमों का गठन किया। पुलिस ने रातभर लगातार तलाशी अभियान चलाया और अगले दिन सुबह 9 बजे बच्चों को देवप्रयाग थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद किया।
पूछताछ में बच्चों ने बताया कि वे पढ़ाई में मन नहीं लगा रहे थे और केदारनाथ जाने की योजना बना रहे थे, ताकि वहां जाकर पैसे कमा सकें। इसके बाद पुलिस ने दोनों बच्चों की काउंसलिंग की और उन्हें उनके परिवार के हवाले कर दिया।