बड़ी खबर : शहरी विकास मंत्री का ऐलान, इस तारीख तक सभी नगर निकायों में संपन्न होगा शपथ ग्रहण, जानिए किस दिन होगा शपथ ग्रहण
बड़ी खबर : शहरी विकास मंत्री का ऐलान, इस तारीख तक सभी नगर निकायों में संपन्न होगा शपथ ग्रहण, जानिए किस दिन होगा शपथ ग्रहण
देहरादून: प्रदेश के शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के सभी नगर निकायों में 7 फरवरी तक शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए जाएंगे। इसमें हाल ही में संपन्न हुए निकाय चुनावों में विजयी मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष, पार्षद और सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जल्द से जल्द जिम्मेदारी सौंपने के लिए सरकार ने तेजी से कार्य किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी नव-निर्वाचित प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
गौरतलब है कि हाल ही में प्रदेश में नगर निकाय चुनाव संपन्न हुए थे, जिनमें जनता ने अपने नए जनप्रतिनिधियों को चुनकर निकाय प्रशासन की जिम्मेदारी सौंपी है। अब सभी नवनिर्वाचित मेयर, पालिका अध्यक्ष और पार्षद 7 फरवरी तक अपने पद की शपथ लेकर विधिवत कार्यभार संभालेंगे।