टिहरी : पत्रकारों पर मुकदमा, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने जताया कड़ा विरोध
टिहरी : पत्रकारों पर मुकदमा, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने जताया कड़ा विरोध
इलेक्ट्रॉनिक प्रीपेड मीटर से जुड़ी खबर प्रकाशित करने पर रुद्रपुर के तीन पत्रकारों—राजीव चावला, आकाश आहूजा और भूपेश छिम्बाल,पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद प्रदेशभर के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, टिहरी ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बताया है। टिहरी में यूनियन के अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी के नेतृत्व में यूनियन के सदस्यों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
यूनियन के अध्यक्ष बलवीर सिंह नेगी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक प्रीपेड मीटर से जुड़ी खबरें जनता से जुड़ी समस्याओं को उजागर करने के लिए प्रकाशित की गई थीं, लेकिन इसके जवाब में पुलिस द्वारा पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया। इससे साफ है की पुलिस-प्रशासन स्वतंत्र पत्रकारिता को दबाने का प्रयास कर रहा है।
यूनियन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मामले में हस्तक्षेप करने और दर्ज मुकदमों को तुरंत वापस लेने की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि न्यायोचित कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेशभर के पत्रकार उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
इस मुद्दे को लेकर पत्रकार संगठनों में व्यापक रोष है, और इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला माना जा रहा है। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है।