टिहरी में कांग्रेस का प्रचार, कुलदीप पंवार ने जनसंपर्क कर मांगा समर्थन, विधायक नेगी ने झोंकी ताकत”
टिहरी में कांग्रेस का प्रचार, कुलदीप पंवार ने जनसंपर्क कर मांगा समर्थन, विधायक नेगी ने झोंकी ताकत"
टिहरी: नगर पालिका परिषद चुनावों में नगर पालिका अध्यक्ष पद के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप पंवार ने जनसंपर्क अभियान को और तेज कर दिया है। उन्होंने आज आईटीआई परिसर, आईटीआई कॉलोनी, और पीजी कॉलेज सहित कई स्थानों पर जनता से मुलाकात कर अपने पक्ष में समर्थन मांगा। इस दौरान प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी, जिलाध्यक्ष राकेश राणा, पूर्व जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, महिला जिलाध्यक्ष आशा रावत, और प्रदेश महामंत्री दर्शनी रावत, गब्बर सिंह रावत समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे।
विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा की कुलदीप पंवार एक युवा, ऊर्जावान और दूरदर्शी नेता है। उन्होंने कहा की कुलदीप पंवार टिहरी के विकास और नागरिक सुविधाओं के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने जनता से अपील की कि वे 23 जनवरी को होने वाले चुनाव में कांग्रेस के “हाथ के निशान” पर वोट डालकर कुलदीप पंवार को विजयी बनाएं।
कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप पंवार ने टिहरी को एक पर्यटन हब बनाने का वादा किया और कहा कि वह स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर पैदा करने के लिए काम करेंगे। उन्होंने जनता से समर्थन और आशीर्वाद की अपील करते हुए कहा, “मुझे आपका बेटा मानकर अपना आशीर्वाद दीजिए, ताकि हम टिहरी को विकास के नए आयाम तक ले जा सकें।”