“सतत विकास लक्ष्यों की ओर बढ़ता कदम: नई टिहरी में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन”
"सतत विकास लक्ष्यों की ओर बढ़ता कदम: नई टिहरी में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन"
शुक्रवार को विकास भवन सभागार नई टिहरी में सतत् विकास लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने कार्यशाला का शुभारम्भ करते हुए बताया कि विकास के लिए तय किए गए लक्ष्यों एवं सूचकांकों की रैंकिंग में उच्चतम स्तर प्राप्त करने के लिए प्रत्येक विभाग द्वारा ससमय योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में मौजूद संभावनाओं का अत्यधिक प्रयोग किया जाना चाहिए।
कार्यशाला में सी.पी.पी.जी.जी.-यू.एन.डी.पी. के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन विशेषज्ञ शैलेन्द्र कुमार ने एस.डी.जी. के संकेतकों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए महिलाओं की भागेदारी की अहम भूमिका होती है। इसके लिए जनपद की महिलाओं को आगे आने की आवश्यकता है। जनपद के सर्वांगीण विकास के लिए सभी विभागों को आपसी सामंजस्य बनाकर सतत् विकास लक्ष्यों के संकेतांकों को सफलतापूर्वक प्राप्त करने के लिए निरन्तर प्रयास करने होगें। जिन क्षेत्रों में जनपद पिछड़ रहा है, उनमें अग्रणी बनने के लिए योजनाओं का अधिक प्रभावी ढंग से कार्यान्वयन करने पर ध्यान केन्द्रित करना होगा।
प्रशिक्षण कार्यशाला में पी.एम. गतिशक्ति परियोजना प्रबंधन इकाई के परियोजना प्रबन्धक अक्षय जायसवाल एवं अंकित सिंघल द्वारा पी.एम. गतिशक्ति पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने जी.आई.एस. एवं गतिशक्ति पोर्टल की महत्व भी बताया।
इस मौके पर पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, सीएमओ श्याम विजय, डीईएसटीओ साक्षी शर्मा, सीईओ एस.पी. सेमवाल, एडीईएसटीओ धारा सिंह सहित जी.आई.एस. कार्मिक एवं जनपद स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।