कोटी से कमांद तक गूंजा स्वच्छता का नारा, NSS ने मनाया स्पर्श गंगा दिवस”
कोटी से कमांद तक गूंजा स्वच्छता का नारा, NSS ने मनाया स्पर्श गंगा दिवस"
राजकीय महाविद्यालय कमांद, टिहरी में स्पर्श गंगा दिवस के अवसर पर प्राचार्य के दिशा-निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) द्वारा एकदिवसीय नियमित शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और जल संसाधनों के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवकों द्वारा जन-जागरूकता रैली के साथ हुई, जो कमांद से कोटी तक निकाली गई। रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने स्वच्छ गंगा-स्वच्छ पर्यावरण के नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इसके पश्चात कोटी जल स्रोत पर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वयंसेवकों ने जल स्रोत की सफाई कर स्वच्छ जल और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रवीन ने इस अवसर पर स्वयंसेवकों को स्वच्छता और जल संरक्षण के महत्व को समझाते हुए कहा कि स्वच्छता न केवल हमारा सामाजिक दायित्व है, बल्कि यह एक स्वस्थ जीवन की नींव भी है। उन्होंने युवाओं को समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के शिक्षकगण डॉ. शेफाली शुक्ला, डॉ. राकेश मोहन नौटियाल, डॉ. दीपक राणा, डॉ. बीना रानी, डॉ. शीशपाल सिंह, श्री केदारनाथ भट्ट, श्री सोहन सिंह, श्रीमती पूजा रानी, श्री संजय बधानी, श्रीमती प्रभा देवी और श्री कुलदीप की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और सफल बनाया।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सार्थक योगदान दिया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने सभी स्वयंसेवकों और उपस्थित शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम सभी का दायित्व है कि हम स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के इस संदेश को समाज के कोने-कोने तक पहुँचाएँ।”