जिला पंचायत अध्यक्ष बने प्रशासक: ग्रामीण विकास को मिलेगी नई दिशा, सोना सजवाण ने जताया सरकार का आभार
जिला पंचायत अध्यक्ष बने प्रशासक: ग्रामीण विकास को मिलेगी नई दिशा, सोना सजवाण ने जताया सरकार का आभार
नई टिहरी। जिला पंचायत अध्यक्षों (हरिद्वार को छोड़कर) का कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें बतौर प्रशासक तैनात किए जाने पर जिला पंचायत अध्यक्ष संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सोना सजवाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज सहित पूरी सरकार का आभार जताया है। कहा कि अभी पंचायत चुनाव होने में समय लगेगा, ऐसे में सरकार का यह निर्णय पंचायतों की सशक्तिकरण के लिए अहम साबित होगा। टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सोना सजवाण ने कहा कि पंचायत विकास की पहली सीढ़ी होती हैं। जिनको मजबूत करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है। कहा कि 1 दिसम्बर को जिला पंचायत का कार्यकाल पूरा हो गया है। अब सरकार ने अध्यक्षों को ही बतौर प्रशासक कार्य करने का मौका दिया है। कहा कि प्रशासक के कार्यकाल में भी सभी जिला पंचायतों को मजबूती दी जाएगी। शासन-प्रशासन और जिला पंचायत के कार्मिकों से समन्वय बनाकर ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा। कहा कि एक्ट में प्रशासकों को बैठाने का प्रावधान है। सरकार ने अगले छह माह तक प्रशासकों के हवाले पंचायतों को किया है। सजवाण ने कहा कि जिला पंचायत की आय बढ़ाने, ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण, सफाई और अन्य जरूरी कार्य आपसी समन्वय बनाकर हल किए जाएंगे। इस संबंध में संगठन सीएम धामी से भी मुलाकात करेगा। उन्होंने सभी लोगों से सहयोग कर जिले के विकास में योगदान की अपील की है।