टिहरी : भिलंगना में दिव्यांग शिविर का आयोजन ,120 पंजीकरण, कृत्रिम अंगों का वितरण, और पेंशन सत्यापन
टिहरी : भिलंगना में दिव्यांग शिविर का आयोजन ,120 पंजीकरण, कृत्रिम अंगों का वितरण, और पेंशन सत्यापन

भिलंगना विकास खंड में आज समाज कल्याण विभाग टिहरी और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एक दिव्यांगजन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 120 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से कई को मदद और सेवाएं प्रदान की गईं।
कृत्रिम अंग और सहायक उपकरणों का वितरण
शिविर में जरूरतमंद दिव्यांगजनों को विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए गए। इनमें 4 व्हीलचेयर, 8 छड़ियां, 1 वॉकर, और 2 जोड़ी बैसाखियां शामिल थीं। यह पहल दिव्यांगजनों के जीवन को सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।
दिव्यांग प्रमाणपत्र और UDID कार्ड आवेदन
शिविर में 60 दिव्यांग प्रमाणपत्र जारी किए गए। प्रमाणपत्र प्राप्त करने वालों में मानसिक दिव्यांगता के 13, हड्डी (ऑर्थो) के 18, आंखों के 14, और कानों के 11 मरीज शामिल थे। साथ ही, 56 यूनिवर्सल डिसएबिलिटी आईडी (UDID) कार्ड के आवेदन प्राप्त किए गए।
पेंशन योजनाओं का सत्यापन
शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं का सत्यापन किया गया। कुल 128 वृद्धा पेंशन, 8 किसान पेंशन, 45 विधवा पेंशन, और 24 दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों का सत्यापन किया गया।
गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती वसुमती घनादा, भाजपा के वरिष्ठ नेता आनंद बिष्ट, महामंत्री रामकुमार कठैत, जयबीर रावत और करण सिंह घनादा उपस्थित रहे।
जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री किशन सिंह चौहान, सहायक समाज कल्याण अधिकारी भूपेंद्र महर, वरिष्ठ सहायक राजेश चौहान, कनिष्ठ सहायक चंद्रमोहन राणा और अनुज चौहान ने शिविर की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया।
स्वास्थ्य विभाग का सहयोग
शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम का विशेष योगदान रहा। डॉक्टर मोइन खान, डॉक्टर विनय, डॉक्टर वरुण रावत, डॉक्टर नीरज और डॉक्टर मिश्रा ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
समाज सेवा की मिसाल
राफेल संस्थान की प्रतिनिधि गंगा देवी जी की उपस्थिति ने कार्यक्रम में एक नई ऊर्जा का संचार किया। यह शिविर समाज सेवा और जरूरतमंदों की मदद के लिए एक आदर्श उदाहरण बनकर सामने आया।
शिविर में मौजूद लोगों ने इसे दिव्यांगजनों और पेंशन लाभार्थियों के लिए अत्यधिक लाभकारी बताया और इस तरह के आयोजन को नियमित रूप से आयोजित करने की मांग की।