राजकीय महाविद्यालय कमान्द में खुला उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र, क्षेत्रीय छात्रों को मिली राहत
राजकीय महाविद्यालय कमान्द में खुला उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का अध्ययन केंद्र, क्षेत्रीय छात्रों को मिली राहत
थौलधार ब्लॉक के क्षेत्रीय छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए यह खुशी का विषय है कि अब उन्हें उच्च शिक्षा के लिए दूरस्थ स्थानों पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। आपको बता दें कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने राजकीय महाविद्यालय कमान्द, टिहरी गढ़वाल में अपना नया अध्ययन केंद्र खोला है, जिससे क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को शिक्षा में सहूलियत मिलेगी। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. गौरी सेवक ने बताया कि इस कदम से स्थानीय विद्यार्थियों को नई टिहरी और उत्तरकाशी जैसे स्थानों पर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी, जो उनके समय और आर्थिक खर्च को भी कम करेगा।
अब तक स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को अन्य शहरों का रुख करना पड़ता था, जिससे न केवल उन्हें अतिरिक्त आर्थिक बोझ उठाना पड़ता, बल्कि यात्रा में समय भी बर्बाद होता था। परंतु, अब इस केंद्र के खुलने से छात्रों को न केवल स्नातक बल्कि स्नातकोत्तर की शिक्षा भी घर के पास ही प्राप्त होगी, जिससे वे अपने उज्ज्वल भविष्य को संवार सकेंगे।
प्राचार्य प्रो. गौरी सेवक ने अध्ययन केंद्र के शुभारंभ के अवसर पर उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति और सहायक क्षेत्रीय निदेशक का आभार व्यक्त किया। उन्होंने महाविद्यालय समन्वयक डॉ. राकेश मोहन नौटियाल और समस्त स्टाफ को इस सफलता के लिए बधाई देते हुए महाविद्यालय के विकास में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना देते हुए प्राचार्य ने कहा कि विश्वविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2024 तक है। इच्छुक छात्र-छात्राएं ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के दौरान राजकीय महाविद्यालय अध्ययन केंद्र, कमान्द (कोड 15032) का चयन कर सकते हैं।