राजकीय महाविद्यालय कमांद में स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर जागरूकता व्याख्यान का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय कमांद में स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर जागरूकता व्याख्यान का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय कमांद, टिहरी गढ़वाल में स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्राचार्य डॉ. गौरी सेवक के मार्गदर्शन और राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रवीन के कुशल नेतृत्व में हुआ।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. प्रवीन ने पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम से रक्तदान के महत्व और उससे जुड़े लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नियमित रक्तदान से न केवल शरीर में जमा अतिरिक्त आयरन साफ होता है, बल्कि हृदय संबंधी बीमारियों के खतरे से भी बचाव होता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संक्रमण की स्थिति में या हीमोग्लोबिन का स्तर 12.50 ग्राम से कम होने पर रक्तदान से बचना चाहिए। रक्तदान के बाद पर्याप्त पानी पीने की भी सलाह दी गई।
प्राचार्य डॉ. गौरी सेवक ने अपने संबोधन में स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए कहा, “रक्तदान न केवल एक पुण्य कार्य है, बल्कि यह मानवता की सच्ची सेवा भी है। इससे हम किसी की जान बचाने के साथ-साथ मानसिक संतोष प्राप्त कर सकते हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि रक्तदान से शरीर में नई लाल रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है, जो स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ किया गया, जिसमें महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं और कर्मचारियों की सहभागिता रही। इस अवसर पर डॉ. शेफाली शुक्ला, डॉ. राकेश मोहन, डॉ. दीपक राणा, डॉ. शीशपाल सिंह, सोहन सिंह, श्रीमती पूजा रानी, श्रीमती प्रभादेवी, दिनेश लाल, कुलदीप और अंकित सहित कई अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।