अरुण टम्टा बने टिहरी एनएसयूआई के नए जिला अध्यक्ष, छात्र राजनीति को मिलेगी नई दिशा, दें बधाई
अरुण टम्टा बने टिहरी एनएसयूआई के नए जिला अध्यक्ष, छात्र राजनीति को मिलेगी नई दिशा, दें बधाई
डीबीएस महाविद्यालय, देहरादून के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और घनसाली निवासी अरुण टम्टा को राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के शीर्ष नेतृत्व द्वारा टिहरी गढ़वाल का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति से टिहरी जिले के छात्र राजनीति में एक नई ऊर्जा और दिशा की उम्मीद जताई जा रही है।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी के अध्यक्ष राकेश राणा ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी और प्रदेश प्रभारी सौरव यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अरुण टम्टा का नेतृत्व संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि अरुण टम्टा के नेतृत्व में जिले के सभी महाविद्यालयों में एनएसयूआई की टीम मजबूत होगी और आगामी छात्र संघ चुनावों में शानदार प्रदर्शन करेगी।
अरुण टम्टा की इस नियुक्ति पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त की है। जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी के अध्यक्ष राकेश राणा के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री विजय गुनसोला, प्रदेश प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, कुलदीप सिंह पवार, देवेंद्र नौटियाल, गब्बर सिंह रावत, मुरारी लाल खंडवाल, खुशी लाल, धनी लाल शाह, सूरज राणा, नरेंद्र चंद्र रमोला, आशा रावत, लक्ष्मी प्रसाद जोशी, शक्ति जोशी और जसवीर सिंह नेगी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अरुण टम्टा को बधाई दी और उनके नेतृत्व में संगठन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अरुण टम्टा की नियुक्ति से एनएसयूआई को संगठनात्मक मजबूती मिलने की उम्मीद है, जिससे जिले में छात्र राजनीति और अधिक प्रभावी और सक्रिय हो सकेगी। सभी की नजरें अब अरुण टम्टा पर टिकी हैं कि वे किस तरह अपने नेतृत्व से एनएसयूआई को एक नई पहचान दिलाते हैं।