टिहरी : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सत्यापन न कराने पर 68 मकान मालिकों पर जुर्माना, पढ़िए खबर
टिहरी : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सत्यापन न कराने पर 68 मकान मालिकों पर जुर्माना, पढ़िए खबर

टिहरी जिले में बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों के सत्यापन को लेकर सख्ती बरतते हुए मुनि की रेती पुलिस ने 68 मकान मालिकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है। इन मकान मालिकों पर कुल 6,80,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर की देखरेख में चलाया गया। सोमवार सुबह 6:00 बजे से शुरू हुए इस अभियान में ढालवाला क्षेत्र के चीनी गोदाम रोड, कंडारी मोहल्ला, व्यास मोहल्ला, आदर्श कॉलोनी वार्ड 10 और वार्ड 11 के मकान मालिकों पर शिकंजा कसा गया।
सत्यापन अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए पुलिस ने चार टीमों का गठन किया:
– टीम A: SSi श्री योगेश पाण्डेय के नेतृत्व में।
– टीम B: चौकी प्रभारी कैलाश गेट SI श्री किशन चंद देवरानी के नेतृत्व में
– टीम C: चौकी प्रभारी ढालवाला SI श्री आशीष शर्मा के नेतृत्व में।
– टीम D: चौकी प्रभारी तपोवन SI श्री प्रदीप रावत के नेतृत्व में
इन टीमों ने अपने-अपने क्षेत्र में उन मकान मालिकों पर कार्यवाही की, जिन्होंने अपने किरायेदारों का पुलिस सत्यापन नहीं कराया था। प्रत्येक मकान मालिक पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया, जो कि कुल मिलाकर 6,80,000 रुपये तक पहुंच गया। ये सभी चालान माननीय न्यायालय को भेजे जाएंगे।
पुलिस ने पहले भी कई बार मकान मालिकों को किरायेदारों के सत्यापन कराने की हिदायत दी थी, लेकिन इसके बावजूद निर्देशों की अवहेलना करने पर यह कठोर कदम उठाया गया।
जनता के लिए सख्त निर्देश
पुलिस ने आम नागरिकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को किराए पर रखने या होटल में काम पर रखने से पहले उसका पुलिस सत्यापन जरूर कराएं। यह कदम भविष्य में किसी अप्रत्याशित घटना से बचने के लिए आवश्यक है।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में भी सत्यापन न कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। सत्यापन अभियान में शिवपुरी चौकी प्रभारी श्री मनोज ममगाई, जानकीपुल चौकी प्रभारी श्री भंवर सिंह, भद्रकाली चौकी प्रभारी श्री जितेंद्र कुमार और अपर उप निरीक्षक श्री दीपक रावत समेत अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल थे।