टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी की प्रबन्धन समिति की बैठक संपन्न
टिहरी : जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी की प्रबन्धन समिति की बैठक संपन्न
नई टिहरी, केन्द्रीय विद्यालय नई टिहरी में सत्र 2024-25 के लिए विद्यालय प्रबन्धन समिति और मॉनिटरिंग समिति की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने की, जिसमें विद्यालय के स्थायी भवन निर्माण और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए कि वे कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें और समयबद्ध तरीके से काम पूरा करें। उन्होंने पेयजल कनेक्शन और शिफ्टिंग के लिए अधिकारियों को साइट विजिट करने का निर्देश दिया, साथ ही पेड़ों को बचाने के प्रयास करने पर भी जोर दिया।
विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप चन्द्र थपलियाल ने विद्यालय की वर्तमान स्थिति और भविष्य की आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि विद्यालय में इस समय 650 छात्र अध्ययनरत हैं। उन्होंने कम्प्यूटर प्रयोगशाला के विस्तार, इंटरेक्टिव पैनल और अन्य आवश्यक उपकरणों की खरीद के लिए प्रस्ताव रखा। प्राचार्य ने सुरक्षा और संरक्षा के मद्देनज़र विद्यालय विकास निधि के तहत अतिरिक्त खर्च की अनुमति का भी अनुरोध किया।
बैठक में जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा परिणामों में सुधार के लिए विशेष प्रयास करने और छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में काम करने पर जोर दिया। उन्होंने निर्माण एजेंसी को विद्यालय भवन की छत की मरम्मत और बाउंड्री वॉल का कार्य प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए।
बैठक में एसीएमओ एल.डी. सेमवाल, डायट नई टिहरी की प्राचार्य हेमलता भट्ट, अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग तेजपाल, और निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों सहित अन्य समिति सदस्य एवं अभिभावक भी उपस्थित रहे।