टिहरी : धनोल्टी विधायक और जिलाधिकारी ने किया जौनपुर में विकास कार्यों का लोकार्पण
टिहरी : धनोल्टी विधायक और जिलाधिकारी ने किया जौनपुर में विकास कार्यों का लोकार्पण

जौनपुर (धनोल्टी), गुरुवार: धनोल्टी विधान सभा क्षेत्र के जौनपुर विकास खंड में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार और जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विकास के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सभागार का सौंदर्यीकरण, अतिथि गृह निर्माण और मुख्य सड़क से ब्लॉक सभागार तक टाइल्स कार्यों का उद्घाटन किया गया।
विधायक ने किया विकास कार्यों पर जोर
कार्यक्रम में विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर जनप्रतिनिधियों की सक्रियता सराहनीय है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि आने वाले समय में भी अच्छे और जागरूक जनप्रतिनिधियों का चयन करें ताकि विकास की गति निरंतर बनी रहे। विधायक ने जिला योजना मद से किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिलाधिकारी की उपस्थिति से जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने ब्लॉक सभागार के सौंदर्यीकरण, पेयजल व्यवस्था, और आपदा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
जिलाधिकारी ने किया विकास कार्यों का अवलोकन
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि क्षेत्र पंचायत सभागार की स्थिति काफी दयनीय थी, जिसे जनप्रतिनिधियों की मांग पर जिला योजना मद से सुधार कर सुंदर बनाया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी, विशेषकर थात्यूड़ बाजार और आपदा प्रबंधन के क्षेत्रों में। जिलाधिकारी ने एसडीएम और बीडीओ को जनप्रतिनिधियों से अच्छी योजनाओं के प्रस्ताव लाकर उन्हें क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त
ब्लॉक प्रमुख जौनपुर सीता रावत ने उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए विकास कार्यों के लिए विधायक और जिलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं, ब्लॉक प्रमुख थौलधार प्रभा बिष्ट ने थौलधार ब्लॉक में बंद पड़े आईटीआई के पुनः संचालन हेतु जिलाधिकारी को धन्यवाद दिया।
उपस्थित गणमान्य
इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला पंचायत भोला सिंह परमार, एसडीएम मंजू राजपूत, अधिशासी अभियंता लोकेश सारस्वत, तहसीलदार राजेंद्र ममगांई, बीडीओ अर्जुन सिंह रावत, और अन्य जनप्रतिनिधि जैसे सुभाष रमोला, देवेंद्र चमोली, जयप्रकाश नोटियाल और सुंदर सिंह रावत भी मौजूद थे।
इस कार्यक्रम ने जौनपुर क्षेत्र में विकास कार्यों की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है, जिससे स्थानीय जनता में उत्साह और आशा की नई किरण जगी है।