टिहरी : राजकीय महाविद्यालय कमांद, में युवा सांसद का सफल आयोजन
टिहरी : राजकीय महाविद्यालय कमांद, में युवा सांसद का सफल आयोजन

टिहरी, 28 अगस्त: राजकीय महाविद्यालय कमांद में प्राचार्या डॉ. गौरी सेवक के दिशा निर्देशन में आज युवा सांसद बैठक का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। इस वर्ष युवा सांसद महोत्सव की थीम “युवाओं की आवाज राष्ट्र परिवर्तन के लिए जुड़ाव और सशक्त” रखी गई, जो विद्यार्थियों में उत्साह और जागरूकता का संचार करती है।
बैठक की शुरुआत सदन के अध्यक्ष द्वारा सभी सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाने के साथ हुई। इसके पश्चात प्रश्नकाल का आयोजन किया गया, जहां अध्यक्ष ने विपक्ष को सवाल पूछने के लिए आमंत्रित किया। विपक्ष ने इस अवसर का लाभ उठाते हुए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार को घेरा, जिनमें बजट, बेरोजगारी, आंतरिक सुरक्षा, परीक्षाओं में बढ़ती धांधली और प्रश्नपत्र लीक जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं। विपक्ष ने इन समस्याओं के समाधान के लिए सरकार से जवाब तलब किया।
सत्तारूढ़ पक्ष ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए आश्वासन दिया कि सरकार सभी समस्याओं के प्रति संवेदनशील है और उचित कदम उठाए जा रहे हैं। सदन की अंतिम कार्रवाई में अध्यक्ष ने विपक्ष को ज्वलंत मुद्दों पर बहस के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान महिला सुरक्षा का मुद्दा विशेष रूप से उठाया गया, जिस पर गंभीरता से चर्चा की गई।
बैठक के समापन पर प्राचार्या डॉ. गौरी सेवक ने सफल आयोजन के लिए सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. शेफाली शुक्ला, डॉ. राकेश मोहन नौटियाल, डॉ. दीपक राणा, डॉ. बीना रानी, डॉ. प्रवीन, डॉ. शीशपाल सिंह, श्री सोहन सिंह, श्रीमती पूजा रानी और श्रीमती प्रभादेवी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
युवा सांसद का यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों को राजनीतिक प्रक्रिया की समझ देने में सफल रहा, बल्कि उन्हें समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी के प्रति जागरूक भी किया।