टिहरी : जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं, कई महत्वपूर्ण मामलों में दिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश
टिहरी : जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं, कई महत्वपूर्ण मामलों में दिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश
नई टिहरी: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान कुल 45 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें पुनर्वास, आपदा क्षति, लोक निर्माण, बाल विकास, और पेयजल जैसे विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याएं शामिल थीं।
लामकोट निवासी सम्पत्ति देवी ने सौंदकोटी-केमवालगांव-लामकोट मोटर मार्ग के धंसाव के कारण अपने मकान पर मंडराते खतरे की शिकायत की। जिलाधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीएमजीएसवाई चम्बा के अधिशासी अभियंता को मौके पर जाकर जांच करने और उचित कदम उठाने के आदेश दिए।
इसी तरह, स्वाड़ी बाड़ियों तोक के वासियों ने जंगली जानवरों से फसल सुरक्षा के लिए घेरबाड़ की मांग की, जिस पर मुख्य कृषि अधिकारी को सर्वे कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। वहीं, काश्तकार संघर्ष संगठन थार्ती नैलचामी ने काश्तकारों की जोत खाता/खतौनी को नव सृजित राजस्व ग्राम सिल्ली थार्ती में अंकित करने की मांग की, जिसके लिए एसडीएम घनसाली को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
क्यारी गांव के निवासियों ने पेयजल लाइन की समस्या उठाते हुए उसके नव निर्माण की मांग की, जिस पर जल निगम के अधिशासी अभियंता को तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, चम्बा पुरानी टिहरी रोड पर झूलती विद्युत तारों और रा.प्रा.विद्यालय घियाकोटी की क्षतिग्रस्त सुरक्षा दीवार की मरम्मत जैसे मामलों पर भी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने जिला योजना, खनन न्यास और प्रवासी उत्तराखण्डी देव रतूड़ी द्वारा गोद लिए गए सुनारगांव तथा कैमरिया सौंण गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित करने की योजना पर भी चर्चा की। उन्होंने ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के तहत हर्बल उत्पादन एवं प्रसंस्करण तथा मशरूम उत्पादन की कार्ययोजना पर भी विचार-विमर्श किया।
इस मौके पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डीडीओ मो. असलम, सीएमओ श्याम विजय सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।