टिहरी : बंदरों के आतंक से परेशान नई टिहरी: जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, जल्द होंगे समाधान के प्रयास
टिहरी : बंदरों के आतंक से परेशान नई टिहरी: जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, जल्द होंगे समाधान के प्रयास

नई टिहरी शहर में बंदरों के आतंक से परेशान नागरिकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन में उन्होंने बंदरों के उत्पात से निजात दिलाने की मांग की है। जिलाधिकारी ने शीघ्र ही विभिन्न स्थानों पर पिंजरे लगवाने का आश्वासन दिया है, जिससे इन समस्याओं का समाधान हो सके।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में व्यापार मंडल अध्यक्ष ज्योति डोभाल, कोषाध्यक्ष मनोज चमोली, महामंत्री अजय गुप्ता, जिला संयुक्त महामंत्री दिनेश डोभाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयेन्द्र पंवार, और हीरा नेगी शामिल थे। इन सभी ने मिलकर जिलाधिकारी के समक्ष समस्या की गंभीरता को रखा और त्वरित कार्रवाई की मांग की।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष ज्योति डोभाल ने कहा, “बंदरों के आतंक से व्यापारियों सहित आम नागरिक परेशान है उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान होना चाहिए।” वहीं, कोषाध्यक्ष मनोज चमोली ने कहा, “व्यापारियों और आम नागरिकों की परेशानी को देखते हुए वन विभाग को अति शीघ्र पिंजरा लगाकर बंदरों को पकड़ना चाहिए।
जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि बंदरों की समस्या का जल्द ही स्थायी समाधान निकाला जाएगा और इसके लिए जगह-जगह पिंजरे लगाए जाएंगे। स्थानीय जनता ने इस कदम की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही इस समस्या से राहत मिलेगी।