टिहरी : जिलाधिकारी ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनीं 38 शिकायतें, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
टिहरी : जिलाधिकारी ने जनता मिलन कार्यक्रम में सुनीं 38 शिकायतें, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
टिहरी, सोमवार: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम के तहत 38 शिकायतें और अनुरोध पत्रों को सुना। इन शिकायतों में पुनर्वास, लोक निर्माण विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल आदि से संबंधित समस्याएं शामिल थीं।
मुख्य शिकायतें और उनके समाधान
1. अतिक्रमण की समस्या: ससुमण कोडियाला निवासी यशवन्त राणा ने अपनी भूमि पर किसी अन्य द्वारा अतिक्रमण की शिकायत की। इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम नरेंद्रनगर को आवश्यक कार्यवाही कर समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
2. बरसाती नाले की समस्या: बी-58 मॉडल हाउस नई टिहरी ने बरसाती नाले के ऊपर स्लैब डालने का अनुरोध किया। इस पर एसडीएम टिहरी को इस्टीमेट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया।
3.पेयजल समस्या:
श्रीदेव सुमन ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष विनोद बडोनी ने ग्राम जौल व सेमलवाड़ी गांव में पेयजल पाइपों में जंक और गाद भरने की समस्या उठाई। इस पर अधिशासी अभियंता जल संस्थान टिहरी को जांच करने के निर्देश दिए गए।
4. सड़क और जल भराव की समस्या: ब्लॉक रोड चम्बा एवं मसूरी रोड एनएच 707 पर बने स्कवर (नारदाने) खुलवाने और भारी वर्षा के कारण मकानों और दुकानों में पानी भरने की शिकायत की गई। इस पर अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग चम्बा को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे
1. सुरक्षा दीवाल निर्माण: कफलोग धारमण्डल निवासी पुरूषोत्तम लाल मिस्त्री ने तोंणधार कफलोग मोटर मार्ग निर्माण के कारण भूधसाव से भवन/आंगन की सुरक्षा के लिए मोटर मार्ग पर सुरक्षा दीवाल लगाने का अनुरोध किया
2. विवाह अनुदान: ग्राम पाटा ज्ञानसू निवासी प्रकाश लाल ने अपनी पुत्री के विवाह हेतु श्रम विभाग से अनुदान दिलवाने की मांग की।
3. पेयजल समस्या: नगरपालिका चम्बा के वार्ड 07 में धनोला पेट्रोल पम्प के पास आवासीय भवनों में पेयजल समस्या की शिकायत की गई।
4. दुकान स्थानांतरण: बौराडी निवासी पुष्पा देवी उनियाल ने आवंटित दुकान के स्थान पर अन्यत्र भूखण्ड दिलवाने की मांग की।
5. सरकारी योजनाओं की समीक्षा
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन, जल संरक्षण, जिला योजना, एनीमिया मुक्त भारत, 20 सूत्रीय कार्यक्रम, अनुशासित प्रदेश, सरकार जनता के द्वार, कांवड़ यात्रा आदि विषयों पर चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा की और एल-2 अधिकारियों को शिकायतों के संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, एडीएम के.के. मिश्रा, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, एसडीएम घनसाली अपूर्वा सिंह सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे। के निर्देश