Tehri Garhwalउत्तराखंडपर्यटन

टिहरी : झील क्षेत्र परियोजना को मिशन मोड पर लाने के निर्देश, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

टिहरी : झील क्षेत्र परियोजना को मिशन मोड पर लाने के निर्देश, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

टिहरी गढ़वाल, 14 जून: टिहरी झील क्षेत्र परियोजना के तहत पहले चरण के कार्यों को मिशन मोड पर तेजी से शुरू करने के निर्देश जिलाधिकारी, टिहरी गढ़वाल ने दिए हैं। गुरुवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में इस परियोजना के सतत और समावेशी विकास को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।

बैठक में जिलाधिकारी ने उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के अधिकारी को जिला स्तर पर एक वर्किंग कमेटी गठित करने का आदेश दिया ताकि परियोजना के विभिन्न पहलुओं के लिए संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित हो सके। इसके अलावा, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि फर्स्ट फेज में टूरिज्म रोड कोटी-डोबरा चांटी का 25 जून तक डिमार्केशन कर लिया जाए और राजस्व विभाग के साथ मिलकर प्रस्ताव तैयार कर एसएलओ को प्रस्तुत किया जाए। एडीएम को प्रस्तावों पर अग्रिम कार्यवाही हेतु टाइम लाइन तैयार करने का निर्देश भी दिया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा, “टिहरी झील क्षेत्र परियोजना के तहत पहले चरण के कार्यों को 01 जुलाई से मिशन मोड पर शुरू किया जाए।” 

उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के संयुक्त निदेशक योगेंद्र कुमार गंगवार ने जानकारी दी कि एडीबी की टीम द्वारा 12 जून से 18 जून तक पुनर्वास, राजस्व और टीएचडीसी के साथ संयुक्त स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज शुक्रवार को टीम द्वारा गार्बेज साइट और एसटीपी का निरीक्षण किया जाएगा और निरीक्षण के बाद टीएचडीसी की चयनित भूमि को परियोजना के क्रियान्वयन हेतु सहमति प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।

इस परियोजना के अंतर्गत विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों जैसे डोबरा चांटी पार्क, गोरन इको ग्लैंपिंग, मलीदेवाल-मेडिटेशन गार्डन, योग और पंचकर्म सेंटर, तिवाड़गांव-बायोडायवर्सिटी पार्क और हॉर्टिकल्चर गार्डन, रोलाकोट रिजर्व्ड फॉर एडिशनल सब प्रोजेक्ट, और 5 अतिरिक्त जेटी स्टेशन आदि का विकास किया जाएगा।

बैठक में एडीएम के.के. मिश्रा, एडीबी के सेफगार्ड्स ऑफिसर (रिसेटलमेंट) रायहल्दा डी सुसूलन एवं एसोसिएट एनवायरनमेंट ऑफिसर ब्रांडो एम एंजेलिस, टीएचडीसी के महाप्रबंधक विजय सहगल, एडीबी के एनवायरनमेंट स्पेशलिस्ट एस.के. जैन, यूटीडीबी के सोशल एक्सपर्ट एस.सी. चंद्र, जल संस्थान के ईई प्रशांत भारद्वाज, पुनर्वास के ईई डी.एस. नेगी, साहसिक खेल अधिकारी के.एस. नेगी, नगरपालिका परिषद नई टिहरी के ईओ मो. कामिल सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

टिहरी झील क्षेत्र परियोजना के पहले चरण के कार्यों को समयबद्ध और प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए यह बैठक एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की यह सक्रियता परियोजना की सफलता को सुनिश्चित करने में सहायक होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button