टिहरी : लोक सभा चुनाव 2024 की मतगणना की तैयारियां पूर्ण, पढ़िए खबर
टिहरी : लोक सभा चुनाव 2024 की मतगणना की तैयारियां पूर्ण, पढ़िए खबर
नई टिहरी, 30 मई 2024 आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तहत टिहरी गढ़वाल जिले में मतगणना की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला सूचना विज्ञान केन्द्र नई टिहरी में मतगणना कर्मियों का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया।
**मतगणना की तिथि और स्थान:**
मतगणना 04 जून, 2024 को प्रातः 08 बजे से आई.टी.आई. भवन नई टिहरी में संपन्न होगी। टिहरी गढ़वाल जनपद की छः विधानसभाओं – घनसाली, देवप्रयाग, नरेन्द्रनगर, प्रतापनगर, टिहरी, और धनोल्टी – के मतों की गिनती इसी स्थल पर होगी।
**प्रशिक्षण और रेंडमाइजेशन कार्यक्रम:**
मतगणना कर्मियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन 03 जून को और तृतीय रेंडमाइजेशन 04 जून को प्रातः 5.00 बजे मतगणना स्थल पर होगा। प्रथम प्रशिक्षण 31 मई को और द्वितीय प्रशिक्षण 03 जून को नगर पालिका परिषद नई टिहरी में होगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा ई.वी.एम. संचालन का प्रशिक्षण पीपीटी/वीडियो के माध्यम से दिया जाएगा। सभी सहायक रिटर्निग अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।
**व्यवस्थाओं की समीक्षा:**
नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षण और मतगणना के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं का जिम्मा सौंपा गया है। इनमें टेबल, चियर, लाउडस्पीकर, लैपटॉप, प्रोजेक्टर की व्यवस्था, तथा जलपान और भोजन की समुचित व्यवस्था शामिल है। मतगणना और प्रशिक्षण के दौरान वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा, “मतगणना प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हमारा प्रयास है कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से लोकतंत्र की नींव को और मजबूत किया जाए।”
टिहरी गढ़वाल में लोक सभा चुनाव 2024 की मतगणना के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। जिले के नागरिकों को इस महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भागीदारी निभाने के लिए जागरूक और प्रेरित किया जा रहा है।